Bharat tv live

उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

 | 
crime

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा के आरोपित उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने इस मामले पर अगली सुनवाई 7 अगस्त को करने का आदेश दिया।

आज दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अपना जवाब दाखिल किया। आज सुनवाई के दौरान उमर खालिद की ओर से वकील त्रिदिप पेस ने कहा कि उन्हें आज सुबह ही दिल्ली पुलिस का जवाब मिला है। उन्होंने इस जवाब को पढ़ करने के लिए समय देने की मांग की। उसके बाद कोर्ट ने 7 अगस्त को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने 15 जुलाई को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। क्राइम ब्रांच ने उमर खालिद पर दंगे भड़काने, दंगों की साजिश रचने, और देशविरोधी भाषण देने के अलावा दूसरी धाराओ के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। करीब 100 पेजों की चार्जशीट में कहा गया है कि 8 जनवरी 2020 को शाहीन बाग में उमर खालिद, खालिद सैफी औऱ ताहिर हुसैन ने मिलकर दिल्ली दंगो की साजिश रचने के लिए मीटिंग की।