Bharat tv live

गांजा की तस्करी दो गिरफ्तार 31.5 किलो गांजा जब्त

 | 
गांजा की तस्करी दो गिरफ्तार 31.5 किलो गांजा जब्त

देवेंद्रनगर पुलिस ने लॉकडाउन के बीच कांकेर से गांजा की तस्करी कर मप्र ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी मप्र के शिवपुरी और भोपाल के रहने वाले हैं। देवेंद्रनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली की पंडरी बस स्टैंड में दो

यात्री गांजा लेकर मप्र जाने के लिए यात्री बस का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पंडरी बस स्टैंड में रायल ट्रेवल्स बुकिंग आफिस के सामने बैग लेकर खड़े मप्र के शिवपुरी जिले के सिहोरए पैलापुरा निवासी कुलदीप गुर्जर 23 वर्ष और भोपाल के शाहपुरा थानाक्षेत्र के प्रियदर्शिनीय नगर निवासी इंद्रकुमार साहू 45वर्ष को रोककर पूछताछ की गई। शंका होने पर बैग की तलाशी ली तो 31 किलो पांच सौ ग्राम गांजा अलग.अलग पैकेट में मिला। आरोपियों ने बताया कि वे कांकेर से गांजा खरीदकर वापस गांव लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।

उनके पास से तीन मोबाइल नगदी सात सौ रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं। बताते चलें कि रायपुर में नौ अप्रैल से दस दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। मगर कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा में दो बार विस्तार कर अब उसे पांच मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच परिवहन सेवा को भी बंद कर दिया गया है।