Bharat tv live

गुरुग्राम में बनी थी अलीगढ़ में कहर बरपाने वाली अवैध शराब

 | 
crime
पिछले दिनों अलीगढ़ में कहर बरपाने वाली अवैध शराब गुरुग्राम में बनाई गई थी। शराब की सप्लाई करने वाले फरीदाबाद निवासी मदन गोपाल उर्फ कालिया की निशानदेही पर बुधवार देर शाम अलीगढ़ पुलिस ने पालम विहार की दो मंजिला बिल्डिंग में छापा मारकर शराब बनाने की अवैध फैक्टरी का पर्दाफाश किया। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में जानकारी से इनकार किया है। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में खाली बोतलें, रेपर, अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड के लेबल व क्यूआर कोड सहित पैकिंग में काम आने वाला सामान बरामद किया है। अलीगढ़ में अवैध शराब पीने से 109 लोगों की मौत हुई थी, हालांकि प्रशासन ने 50 मौतों की पुष्टि की है। आरोपी ने फरीदाबाद में भी नकली शराब बनाने की जानकारी दी है।

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के अनुसार फरीदाबाद निवासी मदन कालिया के साथ इस धंधे में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं। उसने अलीगढ़ के शराब माफिया अनिल चौधरी, ऋषि, मुनीश शर्मा, विपिन यादव एवं शिव कुमार से मित्रता स्वीकार की है। उसने यह भी बताया कि वह 15 साल से नकली शराब बनाने के धंधे में लिप्त था। पहले वह हरियाणा की शराब अलीगढ़ में सप्लाई करता था। बाद में अधिक मुनाफे के लालच में नकली शराब बनाने लगा।