Bharat tv live

नगर निगम का सफाई दरोगा पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 | 
crime

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त द्वारा आए दिन अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा जा रहा है, इसके बावजूद यहां भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग पा रही है। इसी क्रम में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को सुबह-नगर निगम के एक सफाई दरोगा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सफाई दरोगा ने एक कर्मचारी से उसका लम्बित वेतन निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि विभागीय टीम ने ग्वालियर नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर (सफाई दरोगा) अशोक धवल को लक्ष्मण खरे नामक एक नगर निगम कर्मचारी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। सफाई दरोगा ने अशोक धवल ने नगर निगम कर्मचारी लक्ष्मण खरे से उसके दो माह के लम्बित वेतन भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत खरे ने लोकायुक्त पुलिस से की थी।