बांग्लादेश में तस्करी के लिए झाड़ी में छिपा कर तस्करों ने रखा था 10.45 किलोग्राम चांदी
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत बीएसएफ की 153वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत- बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर 10.45 किलोग्राम चांदी जब्त किए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि चांदी को सीमा चौकी कैजुरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक झाड़ी में छिपाकर रखा गया था और मौका मिलते ही सीमा पार कराकर इसकी बांग्लादेश में तस्करी की योजना थी। लेकिन सतर्क जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए झाड़ी से भी चांदी को खोज निकाला। बीएसएफ के अनुसार, जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 6,30,400 रुपये है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से एक बयान में बताया गया कि 15 सिंतबर को सीमा सुरक्षा बल की खुफिया विभाग की जानकारी के आधार पर सीमा चौकी कैजुरी, 153वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक वेदोपारा गांव के पास स्थित जंगल वाले इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया।