कमलेश तिवारी की हत्या से जुड़ा मुकदमा सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ से प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया
Sep 24, 2021, 19:34 IST
| हिंदू समाज पार्टी नेता कमलेश तिवारी की हत्या से जुड़ा मुकदमा सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ से प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया है। आरोपितों ने लखनऊ में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के चलते मुकदमे के प्रभावित होने की आशंका जताई थी।
इस मामले के आरोपित अशफाक की लखनऊ में चल रहे ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि लखनऊ की कोर्ट में पेश होने पर उसकी जान को खतरा है। 18 अक्टूबर, 2019 को लखनऊ में कमलेश तिवारी की दो लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले के मुख्य आरोपित अशफाक और मोइनुद्दीन उर्फ फरीद पठान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।