IPL 2022 के लिए 2 नई टीमों का ऐलान आज, जानिए किसने लगाई सबसे महंगी बोली

दुबई में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच थमते ही IPL से जुड़ी एक बड़ी खबर को लेकर हलचल भी तेज हैं. हलचल बढ़नी भी चाहिए क्योंकि मामला उन दो नई टीमों से जुड़ा है, जिनका आज ऐलान होने वाला है. जी हां, IPL में अब तक तो आप सिर्फ 8 टीमों का टशन देखते आए हैं. लेकिन 2022 का सीजन जरा हटकर होगा, जहां 8 नहीं 10 टीमें खेलती दिखेंगी. दो नई टीमों के लिए 6 शहरों को BCCI ने चुना है, जिनके लिए बोली लगाई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 10 बोलियां दो नई टीमों के लिए लगाई जा चुकी है. इनमें सबसे महंगी बोली अडानी ग्रुप, RPSG, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, ग्लेजर्स और अरुबिदों ने लगाई है. खबरों के मुताबिक अहमदाबाद, इंदौर और लखनऊ की टीमों को खरीदने को लेकर होड़ ज्यादा है
2 टीमों के लिए 10 बोलियां, BCCI कर रही जांच
2 टीमों के लिए 10 बोलियां जो लगी है, BCCI की टीम की ओर से उनकी फिलहाल जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. BCCI के सभी पैमान पर जो खरा उतरेगा, वही टीम का मालिक बनने का हकदार होगा. तकनीकी बीड की जांच के बाद फाइनेंसियल बीड ओपन होगा. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय समयानुसार दोपहर के ढाई-3 बजे तक 2 नई टीमों की घोषणा हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक फिलहाल अगले सीजन के लिए IPL की नई टीम खरीदने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.