भवानीपुर चुनाव: सभी गैर-बंगालियों ने भी मुझे वोट दिया,जीत के बाद बोलीं ममता
Oct 3, 2021, 15:40 IST
| 
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्होंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कहा, “मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58, 832 वोटों के भारी अंतर से जीत लिया है और विधानसभा के सभी वार्डों में जीत मिली है.” कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, “यहां (भवानीपुर में) लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं. उन सभी ने मुझे वोट दिया है. पश्चिम बंगाल के लोग भवानीपुर को देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है.”