जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकियों को किया ढेर
Nov 24, 2021, 17:44 IST
| Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के रामबाग में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. ये आतंकी आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे. मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान टीआरएफ के मेहरान और बासित के रूप में हुई है. हालांकि पहचान को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले सुरक्षाबलों ने 20 नवंबर को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर मुदासिर वागे को ढेर कर दिया था.