Bharat tv live

अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद NSA अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर

 | 
अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद NSA अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद यानी गुरुवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की.पंजाब के मौजूदा राजनीतिक

हालात को ध्यान में रखें तो ऐसे में यह मुलाकात अहम माना जा रही है. कुछ देर पहले पूर्व सीएम ने डोवाल से मुलाकात की. इस्तीफा देने के बाद भी सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा था.

गौरतलब है कि बुधवार को ही अमरिंदर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की,

जिसके बाद राजनीति में सिंह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके

और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देकर पिछले 10 महीनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान किया जाए .