Bharat tv live

कोरोना: वैष्णो देवी दर्शन के दर्शन के लिए Covid जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी

 | 
कोरोना: वैष्णो देवी दर्शन के दर्शन के लिए Covid जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी

जम्मू। कोरोना  के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है, हालांकि अभी तक जम्मू कश्मीर में करोना के नए वैरिएंट का कोई भी केस नहीं मिला है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद अब बढ़ने लगी है। वहीं मां वैष्णो देवी के द्वार पहुंच रहे प्रत्येक श्रद्धालु का कोरोना का टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। 

जो श्रद्धालु कोरोना निगेटिव होगा उसी को माता वैष्णो देवी यात्रा और दर्शन करने की इजाजत दी जा रही है। श्रद्धालु चाहे कटरा स्टेशन से आए या फिर बस स्टैंड से आए, पैदल यात्रा करें या फिर हेलीकॉप्टर से यात्रा करें उसका करोना टेस्ट नेगेटिव होना जरूरी है। वहीं देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालुओं का बानगंगा में उनकी कोविड रिपोर्ट  मांगी जा रही है। 

जो यात्री मास्क के बिना है उसको मास्क लगाने को कहा जा रहा है। साथ में स्क्रीनिंग भी की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को श्रद्धालुओं को कहा जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि यह व्यवस्था प्रशासन की तरफ से उनकी बेहतरी के लिए है। श्रद्धालुओं ने कहा कि हम माता से यही गुहार करेंगे कि जल्द से जल्द करोना जैसी महामारी पूरे देश से खत्म हो जाए।