इस माह रविवार को नौवीं बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को आने वाले त्योहारी सीजन की चिंता सताने लगी है. ये समस्या है पेट्रोल डीजल के लगभग हर रोज बढ़ती हुई कीमतों की. आसमान छूते पेट्रोल डीजल के रेट ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है. केवल दस दिनों में रविवार को नौवीं बार इजाफा हुआ है. जब पेट्रोल-डीजल के रेट्स ने लोगों का बजट हिला दिया है. बढ़ी कीमतों के हिसाब से आज दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे डीजल 35 पैसे/लीटर महंगा हो गया है. वहीं दिल्ली के अलावा भी शहर सूची में है. तो चलिए उन शहरों में बढ़े हुए दामों पर भी नजर डाल लेते हैं. मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे डीजल 37 पैसे/लीटर महंगा हो गया है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे डीजल 33 पैसे/लीटर महंगा हो गया है. अन्य शहरों में बढ़े हुए दामों की सूची पर नीचे नजर डालिए.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे डीजल आज 35 पैसा/लीटर महंगा
मुंबई में पेट्रोल 29 डीजल 37 पैसा/लीटर महंगा
कोलकाता में पेट्रोल 28 डीजल 35 पैसा/लीटर महंगा
चेन्नई में पेट्रोल 26 डीजल 33 पैसा/लीटर महंगा
दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये मुम्बई में 110 रुपये प्रति लीटर के पार
दिल्ली पेट्रोल 104.14 रुपये डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 110.12 रुपये डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 101.53 रुपये डीजल 97.26 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 104.80 रुपये डीजल 95.93 रुपये प्रति लीटर
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.