Bharat tv live

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

 | 
थोड़ी देर में प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ;आज प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य अभियान (PM-DHM) की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर सुबह 11 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन भी देंगे. फिलहाल यह अभियान 6 केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभिक चरण में लागू किया जा रहा है. केंद्र सरकार के मुताबिक, PM-DHM स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, गोपनीयता और निजता को सुनिश्चित करते हुए सूचनाओं का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगा.

इसके तहत सभी नागरिक के लिए एक हेल्थ आईडी शामिल है, जो उनके स्वास्थ्य खाते के रूप में भी काम करेगा. इससे व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड को मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से जोड़ा और देखा जा सकता है. केंद्र सरकार के मुताबिक, इसके जरिए लोग सिर्फ एक क्लिक से स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सकेंगे. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2020 को लाल किले से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की पायलट परियोजना की घोषणा की थी.