Bharat tv live

Sehore: आज धामंदा गांव पहुंचेगा हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में शहीद जितेंद्र का पार्थिव शरीर, सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे अंत्येष्टि में शामिल

 | 
Sehore: आज धामंदा गांव पहुंचेगा हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में शहीद जितेंद्र का पार्थिव शरीर, सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे अंत्येष्टि में शामिल

हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में शहीद हुए धामंदा के नायक जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर आज उनके गांव धामंदा पहुंचने वाला है. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम शिवराज सिंह भी गांव पहुंचेंगे.

सीहोर: तमिलनाडु में बुधवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में धामंदा के नायक जितेंद्र कुमार वर्मा भी शहीद हो गए थे. जिससे उनके परिवार के साथ पूरे गांव को गहरा सदमा लगा है. बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर आज सुबह 9:00 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंच चुका है और भोपाल एयरपोर्ट से आर्मी ऑफिसर उनके पार्थिव शरीर को धामंदा गांव ले जाएंगे. इससे पहले एयरपोर्ट पर कई बड़े मंत्री और सेना के बड़े ऑफिसर उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले हैं. बता दें कि जितेंद्र नायक की अंत्येष्टि की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

सीएम शिवराज भी पहुंचेंगे धामंदा गांव

फंदा टोल से पार्थिव शरीर लोगों के काफिला के साथ चलेगा. फंदा टोल से धामंदा गांव तक हाईवे किनारे ग्रामीण पार्थिव शरीर के आने का इतंजार कर रहे हैं. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान भी खुद धामंदा गांव उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी इस अंत्येष्टि में शामिल हो सकते हैं.

100 वालंटियर और 100 भूतपूर्व सैनिक संभालेंगे तैयारियां

धामंदा निवासी सेना से रिटायर हुए हवलदार अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 100 वालंटियर और 100 भूतपूर्व सैनिकों को तैयार किया है. वालंटियर और भूतपूर्व सैनिक पुलिस, प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था संभालेंगे. यहां आमजन के छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा करने अलग-अलग पार्किंग बनाई है. वहीं वीआईपी के वाहन को खड़ा करने 1000 स्क्वायर फीट में जगह में पार्किंग तैयार की गई है. धामंदा गांव सीहोर विधायक सुदेश राय और कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी भी पहुंचे हैं.