Bharat tv live

आज से शीतकाल के लिए बंद हुए गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट

 | 
आज से शीतकाल के लिए बंद हुए गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट आज से सर्दियों के लिए बंद कर दिए गए हैं।


हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 10 अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। कोरोना के चलते इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट चारधाम यात्रा के साथ 18 सितंबर को खुले थे। वहीं उपाध्यक्ष ने बताया कि मौसम को देखते हुए ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है।
बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट हमेशा 25 मई को खोल दिए जाते थे। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कपाट करीब साढ़े 3 महीने देरी से खोले गए थे।