जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद
Oct 15, 2021, 13:58 IST
| जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार शाम मेंढर अनुमंडल के नर खास वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान जेसीओ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ने बाद में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पहाड़ी जंगली इलाके में मुठभेड़ जारी रहने के बावजूद सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है जेसीओ के शव को निकालने के प्रयास हो रहा है. इससे पहले 12 अक्टूबर को पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) में सुरक्षा बलों आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक जेसीओ सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.