वाराणसी: शरद पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी,सड़क पर उतरी वीएचपी, बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले से है नाराज
1- शरद पूर्णिमा पर भक्तों ने लगाई गंगा में डुबकी
शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर काशी (Kashi) के गंगा घाट पर हजारों भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई. सुबह सवेरे से शुरू हुआ ये क्रम देर शाम तक जारी रहेगा. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट के अलावा सभी प्रमुख घाटों पर आज श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. गंगा (Ganga) में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य कर मंदिरों का रूख किया. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष फल मिलता है. आज की ही चांदनी रात में आकाश से अमृत की वर्षा भी होती है. यही वजह है कि लोग आज के दिन छतों पर खीर रखते है और फिर उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं.
2- वाराणसी में सड़क पर उतरी वीएचपी, बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले से है नाराज
बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरो में जारी तोड़ फोड़ से नाराज विश्व हिंदू परिसद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जोरदार प्रदर्शन किया. वाराणसी के गोदौलिया चौहारों पर वीएचपी और बजरंज दल के लोगो ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच इस्लामिक आतंकवाद का पुतला जलाया. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार से इस हमले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.