Bharat tv live

DRI की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक के पेट से 110 ड्रग्स कैप्सूल बरामद किये

 | 
DRI की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक के पेट से 110 ड्रग्स कैप्सूल बरामद किये 

Mumbai: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार एक विदेशी नागरिक के पेट से 110 ड्रग्स कैप्सूल बरामद किया। इन कैप्सूलों में कुल 975 ग्राम कोकीन भरा हुआ था। इसकी कीमत 9.75 करोड़ रुपये आंकी गई है।

डीआरआई सूत्रों ने शनिवार को बताया कि टीम को ब्राजील से ड्रग सहित एक शख्स के मुंबई आने की जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर डीआरआई की टीम ने आरोपित को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका और उससे पूछताछ की। ब्राजील के नागरिक के सामान में ड्रग नहीं मिला, इसलिए डीआरआई ने उससे जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पेट में कैप्सूल छिपाए जाने की बात कबूली।

DRI ने आरोपित को जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने आरोपित के पेट का ऑपरेशन कर 110 कैप्सूल निकाले। इन कैप्सूलों में कुल 975 ग्राम कोकीन भरी थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9.75 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआरआई पता लगा रही है कि इस ड्रग्स की सप्लाई कहां होने वाली थी।