Bharat tv live

एक शख्स आसमान में हजारों फीट ऊंचाई पर स्टंट करते हुए दिखा, देखिये हैरान करने वाला वीडियो

 | 
 एक शख्स आसमान में हजारों फीट ऊंचाई पर स्टंट करते हुए दिखा, देखिये हैरान करने वाला वीडियो 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स आसमान में हजारों फीट ऊंचाई पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के बाद अब तक इसके हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में एक शख्स हजारों फीट ऊंचाई पर पतली रस्सी पर बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहा है. मानों की वह आसमान में नहीं जमीन पर हो. रस्सी दो पैराशूट के बीच बंधी हुई है. इस दौरान काफी तेज हवा भी चल रही है. वीडियो में शख्स रस्‍सी पर चलने का स्‍टंट करता नजर आ रहा है. पहले वह रस्सी पर बैठा होता है. इसके बाद अचानक उठकर चलने की कोशिश करने लगता है. इस दौरान तेज हवाएं चलने से रस्सी भी काफी हिलते हुए दिखाई दे रही है. देखिये वीडियो...

वायरल वीडियो में एक बार ऐसा लगता है कि उसने रस्सी पर बैलेंस बना लिया है, लेकिन अगले ही पल उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर पड़ता है. हालांकि, इस शख्‍स ने हवा में ये स्‍टंट करते समय पैराशूट पहन रखा था. ऐसे में गिरने के बाद उसका पैराशूट खुल गया और वह सुरक्षित है.