Bharat tv live

नवरात्री गीत 2021: अक्षरा सिंह लेकर आई हैं भक्तों के लिए देवी गीत 'माँ मेरी आ जाएगी', देखें वीडियो

 | 
नवरात्री गीत 2021: अक्षरा सिंह लेकर आई हैं भक्तों के लिए देवी गीत 'माँ मेरी आ जाएगी', देखें वीडियो

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की एक्सप्रेशन क्वीन अक्षरा सिंह की लोकप्रियता बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने के बाद से और बढ़ी है। एक्ट्रेस भले ही शो ना जीत पाई हों, मगर फैंस से उन्हें खूब प्यार मिल रहा है। वहीं घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने अपना पहला गाना रिलीज किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस ने नवरात्रों के उपलक्ष में अपना एक देवी गीत रिलीज किया है, जिसका नाम है 'माँ मेरी आ जाएगी' (Maa Meri Aa Jayegi) । इस गाने में खुद अक्षरा सिंह को देखा जा सकता है, जो माता की चुनरी ओढ़े उनकी भक्ति में लीन हैं।

एक्ट्रेस ने ही इस गीत को अपनी आवाज दी है, और मनोज मतलबी ने इस गाने के बोल लिखे हैं, म्यूजिक घुंघरू जी का है। गाने को कुछ ही दिनों पहले अक्षरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसे अब तक 3 लाख बार देखा जा चुका है।