Bharat tv live

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमत्री फारूक अबदुल्ला, आज ईडी के सामने नहीं होंगे पेश, बताई ये वजह

 | 
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमत्री फारूक अबदुल्ला, आज ईडी के सामने नहीं होंगे पेश, बताई ये वजह

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमत्री फारूक अबदुल्ला जम्मू में होने के कारण ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष और मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था.

आज ही पूर्व मुख्यमत्री फारूक अबदुल्ला से पूछताछ होनी थी मगर पूछताछ से ऐन पहले जम्मू में होने के कारण अबदुल्ला ईडी के सामने हाजिर नहीं हो पाएंगे. सूत्रों की मानें तो, फारूक अबदुल्ला को ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है. अबदुल्ला ने कहा है कि वे श्रीनगर पहुंचने के बाद कार्यालय का दौरा करेंगे. फारूक अबदुल्ला के गैरहाजिर होने पर ईडी क्या रूख अख्तियार करती है, इस पर सबकी नजर रहेगी.

फारूक अब्दुल्ला से जिस मामले में पूछताछ होनी है, वो जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले से जुड़ा है. ईडी ने 2022 में इस मामले में चार्जशीट दायर किया था. आरोप है कि बीसीसीआई की तरफ से कुल 112 करोड़ रूपये एसोसिएशन को दिया गया था, इसमें से लगभग 44 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ. असल कहानी और आरोप ये है कि जब ये घोटाला हुआ तो अबदुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.