Bharat tv live

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

 | 
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उनकी स्थिति अभी गंभीर नहीं है. मनमोहन सिंह को बुधवार शाम 6:15 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS) में हृदय रोग विभाग के अंतर्गत एडमिट कराया गया है. कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी से जुड़े डॉक्टर पूर्व पीएम का इलाज कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों भी सीने में तकलीफ की वजह से मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था.

गौरतलब है कि 87 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया था. एम्स के सूत्रों के अनुसार, नई दवा लेने के बाद फेब्राइल रिएक्शन होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें. साल 2009 में एम्स में ही उनके कोरोनरी बाईपास सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था, जिसमें करीब 14 घंटे लगे थे.

एम्स के मुताबिक, डॉ. मनमोहन सिंह को लंबे समय से दिल की बीमारी है. उनकी दो बार बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है. सीने में दर्द की शिकायत सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके डॉ. मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.