केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को केवल हाफ-डे के लिए खुलेंगे सरकारी दफ्तर
Jan 18, 2024, 15:32 IST
| New Delhi: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस खास दिन पर सरकारी दफ्तरों में हॉफ डे वर्क का निर्णय लिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर 22 जनवरी को सभी केंद्र सरकार के कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. दफ्तरों को आधे दिन बंद रखने का फैसला भक्तों की भारी भावनाओं को देखते हुए लिया गया है.