भारत में पिछले 10 वर्षों में 17 लाख से अधिक लोग ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस से संक्रमित, आइये जानते है

भारत में पिछले 10 वर्षों में 17 लाख से अधिक लोग ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) से संक्रमित हुए हैं। इनमें से कुछ मामले असुरक्षित यौन संबंध बनाने और कुछ रक्त द्वारा संक्रमित होने के हैं।
हालांकि, इस अवधि में एचआईवी से संक्रमित लोगों की संख्या में काफी कमी आई है।
आरटीआई के एक जवाब में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) की ओर से यह जानकारी दी गई। असुरक्षित यौन संबंध से एचआईवी 2011-12 में 2.4 लाख लोगों में दर्ज किया गया, जबकि 2020-21 में यह संख्या घटकर 85,268 हो गई।
आंध्र प्रदेश में एचआईवी संक्रमण के सबसे अधिक 3,18,814 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र और फिर कर्नाटक का नंबर है। उत्तर प्रदेश में ये आंकड़ा 1.10 लाख के पार है, जबकि गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख से कम है।