Bharat tv live

पाकिस्तानी बॉर्डर पर भारतीय सेना ने तीन दिन में तीसरा पाकिस्तानी घुसपैठिया किया गिरफ्तार

 | 
पाकिस्तानी बॉर्डर पर भारतीय सेना ने तीन दिन में तीसरा पाकिस्तानी घुसपैठिया किया गिरफ्तार

Punjab: BSF ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक तीसरे पाकिस्तानी घुसपैठिया को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पाकिस्तान के खैबर जिले के निवासी के रूप में हुई है।

तीन दिनों में इस तरह की यह तीसरी घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9-10 मार्च की दरम्यानी रात को एक पाकिस्तानी घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर तीरथ सीमा चौकी पर भारत में दाखिल हुआ। बीएसएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से शुरुआती पूछताछ में उसने खुद को पाकिस्तान के खैबर जिले का रहने वाला बताया है। फिलहाल, एसओपी के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले, एक बांग्लादेशी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने और भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए बीएसएफ ने गिरफ्तार किया था।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस व्यक्ति को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के इलाके से 8 और 9 मार्च की दरम्यानी रात को पकड़ा गया था। वहीं गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ चौकी 'निक्का' के पास सीमा पर लगी बाड़ के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को गुरुवार को पकड़ा गया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम पाकिस्तान के सियालकोट जिले का रहने वाला आमिर रजा बताया.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद से सेना अलर्ट मोड पर है। मालूम हो कि हाल ही में पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित समुदाय के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय शर्मा के रूप में की गई थी। इस घटना के बाद पाकिस्तान की सीमा से जुड़े इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।