Bharat tv live

अबू धाबी T10 League: 6 ओवर में चेज हुआ 95 का टारगेट, दो बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, 6 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

 | 
अबू धाबी T10 League: 6 ओवर में चेज हुआ 95 का टारगेट, दो बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, 6 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत

अबू धाबी में खेली जा रही टी10 लीग (T10 League) डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने शानदार जीत दर्ज की है. उसने दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) को आठ विकेट से हरा दिया. इस लीग में बल्लेबाज खूब गदर मचा रहे हैं.

और डेक्कन बनाम दिल्ली का मैच भी इससे अछूता नहीं रहा. इस मैच में एक बार फिर गेंदबाजों ने खौफनाक मंजर देखा. दो बल्लेबाजों ने ऐसा कहर ढाया की गेंद सिर्फ सीमा रेखा के पार ही दिख रही थी और फील्डर बार-बार उसे उठाने  जा रहे थे. दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 94 रन बनाए. डेक्कन ने 95 रनों के लक्ष्य को महज 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. डेक्कन के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज ही चले और वही टीम को जीत दिलाने के लिए काफी रहा

टीम को पहला झटका तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा जब टॉम कोहलर काडमोर आउट हो गए. उन्होंने सात गेंदों पर सात रन बनाए. उनके बाद मैदान पर नाजीबुल्लाह जादरान. जादरान और दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम बेंटन ने फिर जो कोहराम मचाया है वो देखने लायक था. बेंटन ने महज 18 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए. उन्होंने 255.55 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. नाजीबुल्लाह जादरान ने 11 गेंदों का सामना किया और चार छक्के के अलावा दो चौके मारते हुए 318.18 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बटोरे. छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर वह आउट हो गए. उनके बाद आए आंद्रे रसेल ने एक गेंद खेली और उसी पर चौका मारा. बेंटन और जादरान ने मिलकर कुल छह छक्के मारे.

गेंदबाजों ने किया कमाल

बल्लेबाजों से पहले डेक्कन के गेंदबाजों ने कमाल किया और दिल्ली को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. दिल्ली की टीम लगातार विकेट खोती रही. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर उसने राहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट खो दिया जो पिछले मैच में तूफानी पारी खेलकर आए थे. इस मैच में उन्होंने सिर्फ सात रन बनाए. डॉमिनिक ड्रैक्स नौ गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए. ल्यूक राइट ने 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का मार 14 रन बटोरे. मोहम्मद हफीज सिर्फ एक रन ही बना पाए. कप्तान ड्वेयान ब्रावो ने छह रनों का योगदान दिया. अगर आखिर में रोमारियो शेफर्ड का बल्ला नहीं चलता तो दिल्ली के लिए अच्छा स्कोर करना मुश्किल हो जाता. शेफर्ड ने 10 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. उनके साथ आदिल रशीद दो रन बनाकर नाबाद रहे.