AFG vs NZ, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में आज पहली बार होगी टी-20 की जंग, कब, कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार का दिन तीन टीमों के लिए बेहद अहम रहने वाला है। अबू धाबी में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच ग्रुप बी का मुकाबला खेला जाएगा लेकिन इस मैच के परिणाम के साथ ही इस ग्रुप के दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ जाएगा।
पाकिस्तान की टीम पहले ही ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब दूसरी टीम के लिए अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत के बीच टक्कर है। हालांकि न्यूजीलैंड अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी वरना तीनों टीमों में रनरेट के आधार पर फैसला होगा।
न्यूज़ीलैंड के लिए राह अधिक आसान है, यानी मैच जीतो और सेमीफाइनल में पहुंचो। लेकिन अफ़गानिस्तान को अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए एक बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, सिर्फ़ जीत से भारत का फायदा होगा। ऐसे में इस मुकाबले पर दुनियाभर खासतौर पर भारत-न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के क्रिकेट फंस की नजरें रहेंगी।
आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी।
कब खेला जाएगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला?
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का 40वां मुकाबला अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच आज यानी रविवार को खेला जाएगा।
कहां होगी अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 की भिड़ंत?
यह मुकाबला अबू धाबी के जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे होगा मैच?
मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे होगा और पहली गेंद 3:30 बजे डाली जाएगी।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
कहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।
संभावित एकादश:
अफगानिस्तान
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद ख़ान, शरफ़ुद्दीन अशरफ़/मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन
न्यूजीलैंड
मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉन्वे, ग्लेन फ़िलिप्स, जेम्स नीशाम, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ऐडम मिल्न, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट