अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक को मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के साथ-साथ चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी इंडिया-ए का ऐलान किया है. इस टीम में ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे.
इंडिया-ए टीम में 14 खिलाड़ी चुने गए हैं जिसका कप्तान गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा इस टीम में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मौका मिला है जो हाल ही में आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम- प्रियांक पांचाल, पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेल और अरजान नागवासवाला.
पृथ्वी शॉ नहीं पांचाल बने इंडिया-ए के कप्तान
बता दें इंडिया-ए टीम में बेहद ही दिलचस्प चीज देखने को मिली है. चयनकर्ताओं ने पृथ्वी शॉ की बजाए गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को कप्तान बनाया है. 31 साल के पांचाल बेहद ही अनुभवी बल्लेबाज हैं. ये खिलाड़ी 98 फर्स्ट क्लास मैचों में 6891 रन बना चुका है. पांचाल का औसत 45.63 है और उनके बल्ले से 24 शतक निकल चुके हैं. इसके अलावा पांचाल ने 40.19 की औसत से 2854 लिस्ट ए रन भी बनाए हैं.
इंडिया-ए के साउथ अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
बता दें इंडिया-ए साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैट ब्लूमफोंटेन में होंगे. पहला मैच 26 नवंबर से शुरू होगा. दूसरा मैच 3 दिसंबर और तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर से शुरू होगा.
रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के कप्तान
बता दें रोहित शर्मा को मंगलवार को औपचारिक रूप से विराट कोहली की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया. भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली सीरीज के लिए आराम दिया गया है. भारत की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है. चोटों से परेशान रहने वाले हार्दिक पंड्या के संभावित विकल्प के रूप में देखे जा रहे आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है. टी20 विश्व कप में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहने के बाद हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया है. सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है.
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.