इस खिलाड़ी को भारत का नया कप्तान बनाना चाहते हैं आशीष नेहरा, पंत, रोहित और राहुल का नाम नहीं,देखे

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में भारतीय टीम ने पहले दो मैच में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी की है और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखा है।
ऐसे में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो उसे नामिबिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच के बाद वापस भारत लौटना होगा। टी20 विश्वकप के तुरंत बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। वहीं भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही टी20 विश्वकप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को एक नये कप्तान के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।
वहीं पर अगर भारतीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का विचार करता है तो फैन्स को एक टेंपररी कप्तान देखने को मिल सकता है। हालांकि क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच अभी भी यह सवाल बना है कि टी20 प्रारूप में किस खिलाड़ी को भारतीय टीम की कमान सौंपी जानी चाहिये। रोहित शर्मा सीमित ओवर्स प्रारूप में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं, जिसके चलते उन्हें अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
पंत-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनना चाहिये कप्तान
इस दौरान क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा इस समय 34 साल के हैं तो ऐसे में चयनकर्ता किसी ऐसे खिलाड़ी की तरफ रुख करना चाहेंगे जो लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सके, जिसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत को नये कप्तान के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि इसी मुद्दे पर बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी अपनी राय रखी है और इन तीनों खिलाड़ियों के बजाय एक ऐसा नाम दिया जो सभी को हैरान कर रहा है।
आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम के नये टी20 कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है और वो इसके बहुत अच्छे उम्मीदवार भी हैं। नेहरा का मानना है कि कप्तानी के लिये हम अक्सर तेज गेंदबाजों को विकल्प के रूप में नहीं देखते हैं, हालांकि बुमराह भारत के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं और नियमित रूप से तीनों प्रारूप में भारत के लिये खेलते नजर आते हैं, ऐसे में बुमराह नये कप्तान के रूप में कोहली का अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
किसने कहा तेज गेंदबाज नहीं बन सकते टीम के कप्तान
से बात करते हुए नेहरा ने कहा,'रोहित शर्मा के बाद हम ऋषभ पंत और केएल राहुल को कप्तान के उम्मीदवारों के रूप में देख रहे हैं। ऋषभ पंत दुनिया भर में भारत के लिये खेल चुके हैं और इस दौरान टीम के लिये ड्रिक्स लाने का काम भी किया है और टीम से बाहर भी हो चुके हैं। केएल राहुल की वापसी टीम में सिर्फ इस वजह से हो सकी है क्योंकि मयंक अग्रवाल चोटिल हुए थे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह भी कप्तान के विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं।'
आशीष नेहरा ने आगे बात करते हुए कहा कि कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और आने वाले समय में उनकी भूमिका काफी ज्यादा अहम होने वाली है। नेहरा ने अजय जडेजा की बात दोहराते हुए कहा कि जैसे अजय ने कहा कि बुमराह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम में उनका बने रहना लगभग पक्का है। इतना ही नहीं वह भारत के लिये तीनों प्रारूप की प्लेइंग 11 से अब तक बाहर नहीं हुए हैं, तो वो भी कप्तान का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ऐसे में यह कहीं भी रूल बुक में नहीं लिखा है कि तेज गेंदबाज टीम के कप्तान नहीं बन सकते हैं।
अगले हफ्ते होगा नये कप्तान का ऐलान
गौरतलब है कि तेज गेंदबाज के लिये खुद को तरोताजा और फिट रखने के लिये तेज गेंदबाज को समय-समय पर आराम देने की दरकार होती है और उनके चोटिल होने का खतरा भी मंडरा रहा होता है। ऐसे में बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान देने की ओर नहीं देखेगी। आपको बता दें कि भारतीय टी20 टीम के नियमित कप्तान का ऐलान अगले हफ्ते होने की संभावना है, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिये टीम का ऐलान किया जायेगा।