AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया , ऐतिहासिक एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की
Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 146 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज 4-0 से जीत ली. पूरी सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
Australia Won Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड को 146 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ऐतिहासिक एशेज सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया. पूरी सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए और एक भी मुकाबले में कड़ी टक्कर नहीं दे पाए. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. सीरीज में हार मिलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इसके लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है.
ऐसा रहा आखिरी मैच का रोमांच
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच की पहली पारी में 303 रनों का स्कोर बनाया था, इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 188 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 155 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई. हालांकि पहली पारी में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड को बड़ा टारगेट मिला. लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 124 रन ही बना सकी. शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड को 'मैन ऑफ द मैच'का खिताब मिला. खास बात यह रही कि पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित करने वाले ट्रैविस हेड को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया.
क्या बचेगी जो रूट की कप्तानी?
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस सीरीज में भले ही औसत प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. पिछले दिनों इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने जो रूट को कप्तानी से हटाने तक की मांग कर दी थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और नासिर हुसैन ने कई मौकों पर जो रूट की गलतियों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन कुछ दिग्गजों का मानना है कि टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और