AUS vs PAK: खुला रह गया हसन अली का मुंह, नहीं मिला खाने को केक, जानें क्या है पूरा मामला,देखे Video

दुबई : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखे हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए। कभी आसान कैच छोड़ देते हैं तो कभी गेंद का पीछा करते समय अचानक नीचे गिर जाते हैं।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में हालांकि पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से सबको चाैंकाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें चित्त कर दिया। पाकिस्तान की हार का कारण हसन अली को माना जा रहा है जिन्होंने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था। अब सोशल मीडिया पर हसन अली का खूब मजार बन रहा है, साथ ही एक ऐसा वीडियो वायरल हो चुका है जिसे देख किसी की भी हंसी छूट जाए।
दरअसल, हसन अली का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है। सुपर 12 में स्काॅटलैंड के खिलाफ जीत के बाद खिलाड़ियों ने जश्न मनाया था। इस दाैरान हसन अली केके खाने के लिए अपना मुंह आगे करते दिखे, लेकिन केक उन्हें मिल नहीं पाया। हुआ ऐसा कि पाकिस्तान टीम ने हैरिस राउफ का 28वां जन्मदिन मनाया। इस दाैरान स्काॅटलैंड के खिलाड़ी भी माैजूद थे। हैरिस केक काटने के बाद सबको केक अपने हाथों से खिला रहे थे। इस दाैरान अली को केक खिलाने के लिए हैरिस ने हाथ आगे किया। वहीं अली ने भी केक खाने के लिए मुंह आगे किया, लेकिन साथ खड़े खिलाड़ियों ने हैरिस को अपनी ओर खींचा जिस कारण वह अली को केक नहीं खिला सके।
अब इस लम्हें के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। साथ ही अन्य मीम भी शेयर किए जा रहे हैं। यहां तक कि ना सिर्फ भारतीय फैंस, बल्कि पाकिस्तान में भी हसन अली को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि कप्तान बाबर आजम ने अली का साथ दिया है। उन्होंने मैच के बाद पूरी टीम को सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी खिलाड़ी एक-दूसरे पर हार का ठिकरा नहीं फोड़ेगा। अगर ऐसा हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यूं उड़ा मजाक-
#hassan_ali #HassaAli #hassan #SemiFinal #PAKvAUS #AUSvsPAK #PakistanvsAustralia #IndianCricketTeam https://t.co/Nu604MGIFA
— Rehana Yasmeen (@Rehanayasmeen7) November 12, 2021