Bharat tv live

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने की भविष्यवाणी ये 2 टीम जीत सकती हैं, T20 World Cup 2021

 | 
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने की भविष्यवाणी ये 2 टीम जीत सकती हैं, T20 World Cup 2021

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की प्रबल दावेदार टीमों की बात करें तो कई टीमें रेस में मानी जा रही हैं। मौजूदा समय की बेस्ट टीमों को इस विश्व कप में खिताब जीत का फेवरेट बताया जा रहा है। जिसमें कई पूर्व दिग्गजों की राय अलग-अलग देखने को मिल रही हैं। जिसमें भारतीय टीम को फेवरेट मानने वालों की कोई कमी नहीं है।

टी20 विश्व कप में दावेदार को लेकर प्रतिक्रिया तेज

यूएई और ओमान में खेले जा रहे इस टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के अलावा भी कुछ टीमें हैं जिनके पास जबरदस्त संतुलन हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भी हैं। जो दावेदार की रेस में हैं।

पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट दावेदार टीमों के नाम बता रहे हैं। जिसमें अब शेन वार्न ने अपनी तरफ से फेवरेट टीमों के नाम बताए। जिसमें उन्होंने सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि भारत और इंग्लैंड को रखा है।

शेन वार्न ने भारत-इंग्लैंड को बताया प्रबल दावेदार

इस टी20 विश्व कप की दावेदार टीमों के लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने अपनी राय व्यक्त की है। जिसमें शेन वार्न ने इंग्लैंड और भारत को सबसे फेवरेट माना, लेकिन साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी कम नहीं आंकने की बात कही।

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने ट्वीट कर लिखा कि

'मुझे लगता है कि इंग्लैंड और भारत टी20 विश्व कप के लिए पसंदीदा के रूप में मैदान में उतरेंगे। न्यूजीलैंड हमेशा ICC इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम को कम करके आंका जा रहा है, क्योंकि उनकी टीम में भी बहुत सारे मैच विजेता हैं। फिर आपके पास पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हैं। मैं ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि कौन जीतेगा।'

इसके अलावा शेन वार्न ने हर किसी को ये ध्यान रखने को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर और इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन को कम नहीं माना जा सकता है। क्योंकि दोनों ही भले अभी आउट ऑफ फॉर्म में हो लेकिन इनकी क्लास दिख सकती है।

शेन वार्न ने ट्वीट में लिखा

'ध्यान रहे, जो कोई भी डेविड वार्नर और इयोन मोर्गन के बारे में लिखना चाहता है, उनके फार्म की कमी है। याद रखें कि क्लास स्थायी है और फार्म अस्थायी है - आश्चर्यचकित न हों अगर इनमें से कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट का खिलाड़ी होगा।'