Bharat tv live

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन अपने गले की सर्जरी कराएंगे

 | 
neta

 पेन लंबे समय से गर्दन के दर्द से परेशान हैं। इसी के मद्देनजर मंगलवार को उनके गले की छोटी सी सर्जरी होनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पेन की गर्दन और बाएं हाथ में दर्द हो रहा था, जिससे उनकी पूरी तीव्रता से प्रशिक्षण लेने की क्षमता कम हो गई और उन्होंने इसका इलाज कराना ही उचित समझा। पेन ने पिछले सप्ताह के अंत में होबार्ट में एक स्पाइनल सर्जन से परामर्श किया।

सर्जन ने तंत्रिका पर दबाव को कम करने के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी। पेन का मानना है कि मंगलवार को सर्जरी के बाद वो सितंबर के अंत तक शारीरिक गतिविधि फिर से शुरू कर देंगे। इसके बाद अगर आगे भी सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर के अंत तक प्रशिक्षण भी शुरू कर सकते हैं। पेन ने एक बयान में कहा, "स्पाइनल सर्जन और सीए मेडिकल टीम की सलाह सर्जरी कराने की थी जिससे गर्मियों के लिए पूरी तरह से तैयार होने में काफी समय लगेगा।"