BAN vs SL T20: श्रीलंका के खिलाफ आज उलटफेर करने उतरेगा बांग्लादेश, जानें आकड़े कौन किस पर भारी

आईसीसी टी-20 विश्व कप में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। श्रीलंका टीम ने क्वालीफाई मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 में जगह बनाई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम को उलटफेर करने के लिए जाना जाता है। हालांकि वार्म-अप मैचों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उसे दोनों मुकाबलों में हार मिली। इसके बाद ग्रुप मैच में उसे स्कॉटलैंड ने शिकस्त दी। श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बांग्लादेश की टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
आइए इस अहम मुकाबले से पहले आपको श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए अब तक टी-20 मैचों के रिजल्ट और आज की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।
श्रीलंका का पलड़ा भारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका की टीम हमेशा बांग्लादेश पर भारी पड़ी है। अब तक दोनों देशों के बीच 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिनमें श्रीलंका की टीम ने दम दिखाते हुए 7 मुकाबले जीते। जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ 4 मैच जीत पाई। इन आंकड़ों से पता चलता है कि श्रीलंका के आगे बांग्लादेश का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा। जबकि, इन दोनों टीमें के बीच टी-20 विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेला गया है जिसे श्रीलंका ने जीता था।
मूमेंटम बांग्लादेश के साथ
दोनों देशों के बीच 2018 के बाद से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। 2018 में खेले गए तीन टी-20 मैचों में से बांग्लादेश ने दो मुकाबले जीते थे। कुल मिलाकर श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने टी-20 मैच लगातार जीते हैं। वहीं अगर दोनों टीमों के दरम्यान खेले गए पांच टी-20 मैचों का एनालिसिस करें तो बांग्लादेश की टीम 3-2 से आगे है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
आज खेलने जाने वाले मैच में बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अगर यह सभी खिलाड़ी चल निकले तो श्रीलंका को पार पाना आसान नहीं होगा। वहीं, श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो और वानेंदु हसरंगा दमदार प्रदर्शन कर सुपर 12 में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश- महमूदुल्लाह (कप्तान) लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, नूरुल हसन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निशांका, कुशल परेरा, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्रांडो, भानुका राजपक्षा, वानेंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मंता चमीरा, महेश दीक्षाना, लाहिरु कुमार