टी20 मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट हराया

बांग्लादेश , गेंदबाजों के कहर और बल्लेबाजों की सूझ-बूझ वाली पारियों की बदौलत मेजबान बंगलादेश ने यहां बुधवार को शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम बंगलादेश की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी तरह धराशाई हो गई और 16.5 ओवर में महज 60 रन ही बना पाई। जवाब में बंगलादेश ने 15 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 62 रन बना कर 7 विकेट से मैच जीत लिया।
बंगलादेश की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 2.5 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक तीन, नसुम अहमद, शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो-दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। मेजबान टीम की बल्लेबाजी भी अच्छी रही। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और कप्तान महमूदुल्लाह ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
दोनों ने क्रमश: 16 और 14 रन की नाबाद पारी खेली। बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए शाकिब को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने के बाद न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी फीकी दिखी। बल्लेबाजी में जहां कप्तान टॉम लैथम और मध्य क्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में एजाज पटेल, कोल मैककोन्ची और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला। इन खिलाड़यिों के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी प्रभावित नहीं रहा। बंगलादेश ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में ही शुक्रवार को खेला जाएगा।