BBL: इस खिलाड़ी ने 'बिग बैश लीग' में हिस्सा लेकर रचा इतिहास, BBL मे खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

BBL News: बिग बैश लीग में अपने पहले मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. देखने वाली बात होगी कि आगे मैचों में वे कैसा प्रदर्शन करेंगे.
Unmukt Chand News: अंडर-19 विश्व कप (U19 WC) में भारतीय टीम को विजेता बनाने वाले पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की 'बिग बैश लीग' (BBL) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. उन्मुक्त चंद ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की तरफ से इस लोकप्रिय टी-20 टूर्नामेंट में डेब्यू किया. उन्होंने डॉकलैंड्स स्टेडियम में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ यह कारनामा किया.
रेनेगेड्स ने क्रिकेटर की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "नए रंग में आप अच्छे लग रहे हो." पहले मुकाबले में उन्मुक्त चंद ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन नहीं किया. केवल 6 रन ही बना सके और उन्हें संदीप लामिछाने ने आउट कर दिया. खास बात यह रही कि एरोन फिंच के नेतृत्व में उन्मुक्त चंद की टीम मैच हार गई. लेकिन उम्मीद है कि वे आगामी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरेंगे. वे आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
पिछले साल लिया था संन्यास
28 वर्षीय उन्मुक्त चंद ने पिछले साल भारत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद वह दुनियाभर की विभिन्न लीग में हिस्सा ले रहे हैं. चंद ने तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया. उनका एक दशक से अधिक का घरेलू करियर था, जिसमें उन्होंने 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे. हालांकि उन्हें कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. एक वक्त ऐसा था जब लग रहा था वे टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.