Big Bash League: ग्लेन मैक्सवेल का हैरतअंगेज कैच, देख कर आप हो जायेगे हैरान, देखें Video

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) वो नाम है जो मैदान पर रहता है तो हर किसी को उम्मीद रहती है कि ये खिलाड़ी कुछ न कुछ जरूर करेगा.
मैक्सवेल कभी बल्ले से तो अपनी गेंद से कमाल करते रहते हैं. उनको टी20 की दुनिया के बेहतरीन तूफानी बल्लेबाजों में गिना जाता है. इस समय ये खिलाड़ी बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की कप्तानी कर रहा है. रविवार को मेलबर्न स्टार्स का मैच ब्रिस्बेन हीट से था और इस मैच में मैक्सवेल अपनी फील्डिंग से कमाल दिखाया. उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा की मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान हो गया, यहां तक कि मैक्सवेल को भी हैरानी हुई कि उन्होंने ये कैच कैसे पकड़ा.
ब्रिस्बेन की पारी का 16वां ओवर चल रहा था. नाथन कुल्टल नाइल गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर सैम हीजलेट ने शानदार शॉट खेला. लेकिन इस पर मैक्सवेल ने शानदार कैच लपक कर सैम की पारी का अंत किया. नाइल की गेंद पर सैम ने हटकर मिडऑन की तरफ शॉट खेला. वहां खड़े मैक्सवेल ने अपने कदम पीछे लिए और गेंद को देखते रहे. अहम समय पर उन्होंने अपना हाथ पीछे किया और पीछे की तरफ डाइव मारकर कैच लपका. इस कैच को पकड़कर खुद मैक्सवेल भी हैरान हो गए.
"Degree of difficulty = 10" – Andrew Symonds
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 16, 2022
Extraordinary grab from Glenn Maxwell! One of the catches of the summer #BBL11 | BKT Golden Moment pic.twitter.com/01HmBs9VPK
स्टार्स को मिली जीत
इस मैच में आखिरकार स्टार्स की टीम ने जीत हासिल की. ब्रिस्बेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उसे 150 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को स्टार्स की टीम ने महज 13.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. शानदार फील्डिंग के बाद मैक्सवेल ने बल्ले से भी शानदार पारी खेली. मैक्सवेल ने अपने सलामी जोड़ीदार जो क्लार्क के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ने 10 की औसत से रन बनाए. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल आउट हो गए. मैक्सवेल ने 30 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए. 110 के कुल स्कोर पर क्लार्क की पारी का भी अंत हो गया. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा.
हिल्टन कार्टराइट और मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. स्टोयनिस ने 10 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 29 रन बनाए. हिल्टन ने सात गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाए.
ऐसी रही ब्रिस्बेन की पारी
ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. क्रिस लिन और नाथन मैक्स्वीनी की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. लिन 28 रन बनाकर आउट हुए. तीन रन बाद नाथन का विकेट गिर गया. उन्होंने 20 रन बना लिए. ब्रिस्बेन के लिए बेन डकैट ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना किया और तीन चौके के साथ दो छक्के मारे. मेलबर्न की ओर से एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए. मैक्सवेल ने अच्छा काम किया और चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट निकाले.