तालिबान राज में अफगानिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के करीब एक हफ्ते बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में रविवार को बड़ा बदलाव हुआ। बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रह चुके अजिजुल्लाह फजली को फिर से बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इससे पहले अजिजुल्लाह सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक बोर्ड के चेयरमैन रहे थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी समस्या देश में क्रिकेट बहाली होगी। क्योंकि मौजूद समय में तालिबान के शासन के बाद देश में अफरातफरी का माहौल है। इसे अफगानिस्तान का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वहां के दौरे पर अभी तक कोई विदेशी टीम नहीं गई है। इसके अलावा अजिजुल्लाह पर वर्तमान की स्थिति को देखते हुए अफगानिस्तान टीम को सुरक्षित श्रीलंका पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन सितंबर से श्रीलंका में वनडे सीरीज का आयोजन होगा।
अजिजुल्लाह की नियुक्ति के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 22 अगस्त को ट्वीट कर कहा, एसीबी के पूर्व चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली को बोर्ड ने एक बार फिर चेयरमैन के पद पर तैनात किया है, वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लीडरशिप और आगामी टूर्नामेंट की नीति पर काम करेंगे। साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का पदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिसके चलते उन्हें एबीसी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था।