टी20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल
Jul 13, 2021, 13:34 IST
| 
वेस्ट इंडीज पुरुष टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी क्रिकेट में एक ओर सुनहरी उपलब्धि हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज तीसरी मैच में यूनिवर्स बॉस ने 67 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को 3-0 से सीरिज जितलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह सीरीज के साथ साथ यह मैच भी क्रिस गेल के लिए यादगार बन गई है क्योंकि इस मैच में अपनी 67 रनों की पारी खेलकर टी-20 क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनका फोटो अपलोड करते हुए यह जानकारी प्रदान की थी।