विश्व कैडेट चैंपियनशिप में 13 पदक जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों को दी बधाई
Jul 26, 2021, 13:57 IST
| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीतेने पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को भारतीय दल की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, हमारे खिलाड़ी हमें गौरवान्वित करते रहते हैं। भारत ने बुडापेस्ट, हंगरी में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।