Bharat tv live

घुटने की चोट के साथ दिनेश कार्तिक ने खेले थे आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले, दर्द के बावजूद टीम को फाइनल तक पहुंचाया

 | 
घुटने की चोट के साथ दिनेश कार्तिक ने खेले थे आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले, दर्द के बावजूद टीम को फाइनल तक पहुंचाया

आगामी घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम विजय शंकर की कप्तानी में उतरने वाली है. टीम के नियमित कप्तान दिनेश कार्तिक ने चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. कार्तिक को यह चोट आईपीएल के दौरान लगी थी. कोलकाता नाइट राइडर्स का यह विकेटकीपर बल्लेबाज काफी दर्द में था हालांकि इसके बावजूद उन्होंने प्लेऑफ के मुकाबलों में हिस्सा लिया.

केकेआऱ की टीम ने आईपीएल में खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल से पहले टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को और फिर दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. हालांकि फाइनल में उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई ने केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.

दर्द के इंजेक्शन ले रहे थे कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने केकेआऱ के लिए प्लेऑफ के साथ-साथ फाइनल मुकाबला भी खेला. हालांकि इस दौरान वह काफी दर्द में थे. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एस रमास्वामी ने बताया, ‘कार्तिक ने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन लिए थे. उन्हें घुटने में चोट है. इसलिए उनकी जगह विजय शंकर को कप्तानी दी गई है.’ दिनेश कार्तिक के अलावा इस साल वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज टी नटराजन भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

विजय शंकर होंगे कप्तान

तमिलनाडु क्रिकेट संघ की राज्य चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम में हाल ही में टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बी साई सुदर्शन और पी श्रवण कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. आदित्य गणेश को कार्तिक की जगह टीम में मौका दिया गया है. टीम को इसके अलावा आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी सेवाएं भी नहीं मिलेंगी जो इंग्लैंड दौरे के दौरान अंगुली में लगी चोट से उबर रहे हैं.

टीम में बी अपराजित, एन जगदीशन और बड़े शॉट लगाने वाले एम शाहरुख खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं. गेंदबाजी इकाई में नटराजन के अलावा संदीप वारियर, एम मोहम्मद, जे कौसिक जैसे तेज गेंदबाज है तो वही स्पिनरों में आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ और मुरुगन अश्विन शामिल हैं.