Bharat tv live

द्रविड़ और गावस्कर ने मयंक को दी सलाह कहा- तकनीक छोड़ो, सुनील गावस्कर बोले- बल्ला जरा नीचे. और, मुंबई में छा गए मयंक अग्रवाल

 | 
द्रविड़ और गावस्कर ने मयंक को दी सलाह कहा- तकनीक छोड़ो, सुनील गावस्कर बोले- बल्ला जरा नीचे. और, मुंबई में छा गए मयंक अग्रवाल

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने पहली पारी में 150 रन बनाए तो दूसरी पारी में 62 रन बनाए. ये वही मयंक अग्रवाल हैं, जिनका प्रदर्शन कानपुर टेस्ट में निराशाजनक रहा था.

आलम ये था कि कानपुर में उनकी नाकामी को ढाल बनाकर मुंबई टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर किए जाने की भी बातें आम हो चली थी. लेकिन, टीम मैनेजमेंट के जताए भरोसे पर मयंक अग्रवाल पूरी तरह से खरे उतरे. मुंबई में मौका मिला और वो छा गए. इस मौके को भुनाने में उन्हें राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने काफी मदद की, जिसका जिक्र मयंक ने खुद मुंबई टेस्ट के बाद किया.

मुंबई टेस्ट के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा, ” रन बनाने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है. ये मेरी स्पेशल पारी है. ईमानदारी से कहूं तो कानपुर से मुंबई के बीच मैनें कुछ भी अलग नहीं किया ताकि ये कह सकूं जिसके चलते इतना अच्छा प्रदर्शन किया. ये बस मानसिक तौर पर अनुशासित रहने का नतीजा है.”

द्रविड़ और गावस्कर ने मयंक को दी सलाह

उन्होंने कहा, ” राहुल भाई ने मुझसे कहा कि सीरीज के बीच में तकनीक के बारे में मत सोचो. जो तकनीक है उसी से रन बनाने पर फोकस करो. सॉलिड माइंडसेट और अपने गेम प्लान अटल रहो. रन खुद ब खुद बनेंगे.” मयंक ने इसके बाद सुनील गावस्कर की सलाह के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, ” सनी जी ने मुझसे कहा कि बल्ले को थोडा नीचे रखने की जरूरत है. मैं पहले वैसे नहीं करता था लेकिन वैसा करने पर मुझे मदद मिली.”

मयंक की निगाह में अब साउथ अफ्रीका का चैलेंज

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 60.50 की औसत से 242 रन बनाए. इस रन को बनाने में उन्होंने सीरीज में कुल 500 गेंदों का सामना किया. मयंक अग्रवाल ने कहा कि मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के बारे में मैं नहीं सोच रहा था. लेकिन, 60 रन तक बनाने की जरूर सोचा था.
मयंक की निगाह अब साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टीम में उनका चयन लगभग तय है. उन्होंने कहा हालात अलग होंगे. पर वो उस चैलेंज के लिए तैयार है. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू हो सकता है.