ICC WC 2022: ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 2022 में होने वाले ICC World Cup के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम पर लगाई मुहर

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2022 में होने वाले मेंस ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ICC का ये टूर्नामेंट वेस्ट इंडीज में खेला जाना है, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है.
इस टीम में कूपर कॉनले को भी जगह मिली है, जिनका ये दूसरा अंडर 19 वर्ल्ड कप होगा. इससे पहले वो साउथ अफ्रीका में खेले अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे. कूपर के अलावा 17 साल के हरकीरत बाजवा भी टीम में जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं.
ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप डी में रखा गया है. इस ग्रुप में इसके अलावा मेजबान वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड, और श्रीलंका की टीम है. ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम के कोच एंथोनी क्लार्क होंगे.
टीम में हर तरह के खिलाड़ी- कोच
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंथनी क्लार्क ने कहा, ” हमारी टीम में हर तरह के खिलाड़ी हैं. इसमें जोश है तो वैसे भी खिलाड़ी हैं, जिनके पास घरेलू क्रिकेट में खेलने का अनुभव है. इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने पहले अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है और कई प्रतियोगिताओं में अच्छा करके दिखाया है.” उन्होंने कहा, ” मुझे यकीन है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलकर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन और निखरेगा. ये इनके लिए मौके को भुनाने का जरिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि ये सभी इस टूर्नामेंट को कैसे लेते हैं और इसमें किस अंदाज में खेलते हैं.”
ICC U19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम:
हरकीरत बाजवा, एडेन काहिल, कूपर कॉनले, जोशुआ गार्नर, इशाक हिगिन्स, कैंपबेल केलावे, कोरे मिलर, जैक निस्बेट, निवेतन राधाकृष्णन, विलियम साल्जमन, लैकलान शॉ, जैक्सन सिनफील्ड, तोबियास स्नेल, टॉम विटने, टीग विली
रिजर्व प्लेयर: लियाम ब्लैकफोर्ड, लियाम डॉडरेल, जोएल डेविस, सैम राहले, अनुब्रे स्टॉकडेल