IND vs NAM, T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम 'इंडिया, नामीबिया के खिलाफ साधने उतरेंगे 2 हित
कहते हैं आगाज अच्छा हो या ना हो. अंजाम बेहतर होना चाहिए. लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) टीम इंडिया (Team India) के लिए दोनों ही नहीं हुए. टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मैच हारने के बाद आगाज तो बिगड़ा ही था.
न्यूजीलैंड के हाथों अफगानिस्तान की हार ने उसके अंजाम को भी बेहतर नहीं होने दिया. टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से आउट हो चुकी है. T20 वर्ल्ड कप के 7 एडिशन में ये चौथी बार है जब भारत का बोड़िया-बिस्तरा ग्रुप स्टेज पर ही बंध गया है. असर इतना हुआ कि भारतीय टीम ने नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले की अपनी ऑप्शनल प्रैक्टिस भी रद्द कर दी. नामीबिया के खिलाफ भारत को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलना है. इस मैच में उनकी कोशिश 2 हित साधने की होगी. अब सेमीफाइनल का टिकट तो मिला नहीं तो कम से कम जो हाथ में है उसे तो अमलीजामा पहनाया जाए.
भारत और नामीबिया दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से आउट हैं और अब अपना अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेंगी. पिछले 4 मुकाबलों में भारत ने 2 जीत और 2 हारे हैं. वहीं नामीबिया ने जीत का स्वाद सिर्फ 1 मैच में चखा है. खैर इन सब आंकड़ों का अब कोई मोल नहीं. अब दोनों टीमों का फोकस आगे क्या है, उस पर होगा. और, भारतीय टीम की नजर नामीबिया के खिलाफ अपने 2 हितों पर होगी.
नामीबिया के खिलाफ इन 2 हितों पर रहेगी नजर
टीम इंडिया के 2 हित में से एक विराट कोहली की कप्तानी और दूसरी टूर्नामेंट के अंत से जुड़ी है. भारतीय टीम दोनों को हासिल करना चाहेगी. नामीबिया के खिलाफ मैच विराट कोहली का बतौर T20 कप्तान आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. ऐसे में ICC टूर्नामेंट जीतने का आखिरी मौका चूकने के बाद उनकी कोशिश शानदार जीत के साथ अपने T20 कप्तानी करियर का अंत करने की होगी. भारतीय खिलाड़ी भी इसी इरादे के साथ नामीबिया के खिलाफ आखिरी लड़ाई में उतरेंगे. अब अगर ये हित सधा तो जाहिर है कि दूसरा हित तो अपने आप सध जाएगा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेशक डबल हार के साथ की था. लेकिन वो चाहेंगे की इसे खत्म जीत की हैट्रिक के साथ की जाए. भारतीय टीम अगर नामीबिया को रौंदती है तो ये T20 वर्ल्ड कप 2021 में उसकी लगातार तीसरी जीत होगी.
पहली बार T20I में आमने सामने दोनों टीमें
T20 की इंटरनेशनल पिच पर भारत और नामीबिया इससे पहले कभी नहीं भिड़े हैं. यानी ये पहली बार होगा जब ये दो टीमें आमने सामने होगी. अफगानिस्तान की हार ने भारतीय खिलाड़ियों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में जाहिर है कि इस मौके का फायदा उठाते हुए नामीबिया की टीम भी दुबई में होने वाले इस मुकाबले में उलटफेर की सोच रही होगी.