Bharat tv live

IND vs NZ: केन विलियमसन के बाद अब एक और कीवी स्टार हुआ टीम से बाहर, नहीं खेलेगा टी20 सीरीज

 | 
IND vs NZ: केन विलियमसन के बाद अब एक और कीवी स्टार हुआ टीम से बाहर, नहीं खेलेगा टी20 सीरीज

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के बाद तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए है. जैमीसन टेस्ट फॉर्मेट में ध्यान लगाना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने टी20 सीरीज में न खेलने का फैसला किया है.

तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहला टेस्ट कानपुर और दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाना है. 25 नवंबर से शुरू होने वाली यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

टीम के कोच गैरी स्टेड ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने आधिकारिक बयान में कहा, 'हमने केन विलियमसन और काइल जैमीसन से बात करके फैसला किया है कि यह दोनों खिलाड़ी टी20 सीरीज में खेलेंगे. वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुडेंगे.' न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चैंपियन है. उसने इसी साल जून में भारत को हराकर यह चैंपियनशिप जीती थी.

टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे विलियमसन और जैमीसन

न्यूजीलैंड अपने खिताब के बचाव में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. भारत के खिलाफ सीरीज उसके लिए चैंपियनशिप के नए साइकिल की पहली सीरीज है. ऐसे में वह इसे जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगा. टीम के कोच स्टेड ने कहा, 'विलियमसन और जैमीसन दोनों टेस्ट मैच के लिए तैयारी करेंगे. उन्होंने कहा, 'वे दोनों टेस्ट मैचों की तैयारी करेंगे और मुझे लगता है कि आप पाएंगे कि टेस्ट टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ी भी पूरी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे.' स्टीड ने कहा, 'यह पांच दिन के अंदर तीन टी20 मैचों का आयोजन और तीन विभिन्न शहरों की यात्रा करने के कारण संतुलन स्थापित करने का समय है. यह बहुत व्यस्त समय है.'

टिम साउदी होंगे टी20 सीरीज में कप्तान

केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी टी20 टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं इसके साथ ही काइल जैमीसन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.' साथ ही तेज गेंदबाज लॉकी फग्युसन फिट हो चुके हैं और वह टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. तीन टी20 इंटरनैशनल मुकाबले जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे.