IND vs NZ: ड्रॉप होने का मंडराया खतरा तो मुंबई टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने शतक ठोककर दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) मैच में बेहतरीन शतक जमा दिया. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शुक्रवार 3 दिसंबर से शुरू हुए सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन मयंक ने टीम इंडिया की पारी का संभालने के साथ ही वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) को अपने शतक से चमका दिया.
मयंक के छोटे से टेस्ट करियर का ये चौथा शतक है. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मयंक अग्रवाल के प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाने को लेकर भी संदेह था, लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे मयंक ने एक जुझारू पारी खेलते हुए सैकड़ा जड़ा और अपने चयन को सही साबित किया. मयंक के शतक की मदद से भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने से पहले ही 200 रन पूरे कर लिए.
💯 for @mayankcricket 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/0BcKYboHAj
मुंबई टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सेशन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मयंक अपने शतक के करीब पहुंचे. फिर 59वें ओवर में डेरिल मिचेल की पहली ही गेंद पर मयंक ने खूबसूरत कवर ड्राइव जमाया और गेंद 4 रनों के लिए चली गई. इसके साथ ही मयंक ने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. इस मकाम तक पहुंचने के लिए मयंक ने 196 गेंद खेलीं, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के ठोके. मयंक ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 80 और चौथे विकेट के लिए श्रेयस अग्रवाल के साथ भी 80 रनों की साझेदारी की.