IND vs NZ: रोहित-राहुल के आगाज को ऋषभ पंत ने छक्के से दिया अंजाम, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीती इंडिया

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. टीम इंडिया ने ये उपलब्धि रांची का मैदान मारते ही हासिल की. इसी के साथ उसने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
रांची के घमासान में बल्ले से अगर भारत की जीत की बुनियाद रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने रखी. तो उस पर बुलंद इमारत ऋषभ पंत ने खड़ी की. पंत ने टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट बैक टू बैक छक्के जड़कर लिखी, औक इस तरह रांचीवासियों को धोनी की कमी नहीं खलने दी. भारत ने रांची T20 7 विकेट से जीता.
न्यूजीलैंड को हराकर रांची के मैदान पर T20I में भारत ने अपने अजेय रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा है. ये रांची में भारत की 3 टी20 मैचों में तीसरी जीत है. इससे पहले भारत ने यहां एक टी20 धोनी की कप्तानी में जबकि एक विराट की कप्तानी में जीता था. इस बार रोहित की कप्तानी में भारत ने रांची का मैदान T20I में मारा है. इसी के साथ सीरीज भी सील की है. ये भारत की लगातार 5वीं T20 सीरीज जीत है.
A strong chase from India in Ranchi. Congratulations on a series win. Skipper Tim Southee the pick of the bowlers with 3-16 from his four. We go again on Sunday. Scorecard | https://t.co/GxGlAHWia2 #INDvNZ pic.twitter.com/Dmoh78q62u
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 19, 2021
रोहित-राहुल का आगाज, ऋषभ पंत का अंजाम
रांची T20 में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े. केएल राहुल 65 रन तो रोहित शर्मा 55 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इन दोनों का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए. ये तीनों विकेट कीवी कप्तान टिम साउदी ने लिए. इन तीन झटकों के बाद लगने लगा कि मैच एक बार फिर से 20वें ओवर तक जाएगा. लेकिन ऋषभ पंत के बल्ले से निकले बैक टू बैक छक्कों ने इसे 18वें ओवर में ही समेटने का काम किया. भारत ने ये मुकाबला 16 गेंद पहले जीता.
WHAT. A. WIN! 👏 👏#TeamIndia secure a 7⃣-wicket victory in the 2nd T20I against New Zealand & take an unassailable lead in the series. 👍 👍 #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
Scorecard ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/ttqjgFE6mP
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 153 रन
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 34 रन बनाए. इनके अलावा मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिचेल ने 31-31 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में भले ही 64 रन लुटाए. लेकिन उसकी भरपाई उन्होंने डेथ ओवर्स में कर दी. आखिरी के 4 ओवरों में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 25 रन बनाने दिए. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.