IND vs SA, 3rd ODI: भारत को लगा पहला झटका, कप्तान केएल राहुल आउट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 49.5 ओवरों में कुल 287 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक ने जबरदस्त शतक जमाया और 124 रन बनाए.
वहीं रासी वैन डर डुसैं ने भी 52 रनों की पारी खेली. भारत के गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी को 300 रनों के पार जाने से रोक दिया. भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जायंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका- यानमन मलान, क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वन डर दुसैं, डेविड मिलर, एनडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांदा मगाला