Bharat tv live

भारत ने तीसरे एकदिनी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

 | 
match

कप्तान मिताली राज के बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम श्रृंखला 2-1 से हार गई।

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में 219 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने मिताली के नाबाद 75 रनों की बदौलत 46.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर जीत हासिल की।

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने सधी शुरुआत दिलाई। 9वें ओवर में शेफाली 46 के कुल स्कोर पर 19 रन बनाकर केट क्रॉस का शिकार बनीं। जेमिमाह रॉड्रिगेज कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 4 रन बनाकर इक्लेस्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गईं। स्मृति मंधाना केवल 1 रन से अपना अर्धशतक चूक गई और 81 के कुल स्कोर पर 49 रन बनाकर साराह ग्लेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं। इसके बाद मिताली ने हरमनप्रीत कौर (16),दीप्ति शर्मा (18) और स्नेह राणा (24) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मिताली ने 86 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए।