भारत की दूसरी पारी शुरू, रोहित शर्मा, रन 21 और राहुल 8 पर
भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। रोहित 21और राहुल ओपनिंग करने आए हैं। पहला ओवर एंडसरन डाल रहे हैं। तीन ओवर्स के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम पहली पारी में 432 रन पर सिमटी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 432 रन पर सिमटी। भारत ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त मिली है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल 423/8 से खेलना शुरू किया था। शमी ने ओवरटन को किया चलता तीसरे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद शमी ने 132वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रेग ओवरटन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ओली रॉबिन्सन को (0) को पवेलियन भेजा। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 432 रन पर ऑलआउट गई।तीसरे दिन का खेल शुरू तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। तीसरे दिन का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला: भारत की दूसरी पारी शुरू, रोहित और राहुल क्रीज पर भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेंडिग्ले में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने कप्तान रूट (121) की लाजवाब शतकीय पारी और डेविड मलान (70) के साथ तीसरे विकेट पर 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 8 विकेट पर 423 रन बना लिए हैं। पहली पारी में महज 78 रन पर लुढ़कने वाली भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की कुल बढ़त 345 रन की हो गई थी। क्रेग ओवरटन 24 रन पर नाबाद हैं रोबिन्सन ने खाता नहीं खोला है। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रूट का यह लगातार तीसरा शतक रहा। टेस्ट क्रिकेट में उनका कुल 23वां और भारत के खिलाफ आठवां शतक है।